मुंबई के वाशी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक लोकल ट्रेन में भीषण आग लग गई। इसके बाद पूरे वाशी रेलवे स्टेशन खाली कराया गया। केंद्रीय रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि जब ट्रेन सुबह करीब 9:30 बजे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोच के पैंटोग्राफ में बैग फेंकने से मामूली आग लग गई। पेंटोग्राफ विद्युत रेलों के डिब्बों के ऊपर ऊर्जा संचार के लिए लगाया गया एक उपकरण होता है। इस दुर्घटना से हार्बर लाइन (सीएसएमटी से पनवेल) की सेवाएं थोड़े समय के लिए बाधित हो गईं।
#BREAKING: Pantograph of a #Panvel–#CSMT local train caught fire at Vashi Station a short while ago. Trains plying between Mumbai and Panvel were temporarily halted. No injuries have been reported. pic.twitter.com/9FCfqTJC7W
— Mumbai Mirror (@MumbaiMirror) October 9, 2019
लेकिन बता दें, इस हादसे की वजह से लाइन पर सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। आग की वजह से करीब 15 मिनट तक रेलवे सेवाएं बाधित रही, लेकिन अब रेल सेवा सुचारू रूप से चल रही हैं।