Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुनव्वर राणा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं : महंत नरेंद्र गिरि - Sabguru News
होम UP Allahabad मुनव्वर राणा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं : महंत नरेंद्र गिरि

मुनव्वर राणा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं : महंत नरेंद्र गिरि

0
मुनव्वर राणा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं : महंत नरेंद्र गिरि

प्रयागराज। साधु संतों की जानी मानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि लगता है उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीें है।

महंत गिरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 2022 में प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने और योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर मुनव्वर राना का प्रदेश छोड़कर बंगाल में बसने के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि शायद मुनव्वर राणा कट्टरपंथियों के हाथों में खेल रहे हैं।

उन्होंने सोमवार यहां कहा कि कोई भी कहीं जाने के लिए स्वतंत्र है। मुनव्वर राणा भी अगर पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं तो शौक से जा सकते हैं लेकिन, उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए कि पश्चिम बंगाल भी भारत का ही अंग है। उन्होंने कहा कि जहां तक प्रदेश में अगली सरकार बनने का प्रश्न है तब अगली सरकार भी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनेगी और सूबे के मुख्यमंत्री भी योगी आदित्यनाथ ही होंगे।

महंत ने कहा कि मुनव्वर राणा की एक शायर के रूप में देश में एक अच्छी पहचान थी। हिंदू और मुसलमान सभी धर्मों के लोग उनका आदर और सम्मान करते हैं। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से वह लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, उससे उनकी छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अगर मुनव्वर राणा अपने विवादित बयानों को छोड़कर राष्ट्रवाद की मुख्यधारा में लौट आते हैं तो निश्चित तौर पर फिर से उनको लोगों से वही सम्मान मिलेगा जिसके वह हकदार हैं।

परिषद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शासनकाल में पिछले साढ़े चार साल में कोई दंगा नहीं हुआ। प्रदेश में जब-जब दूसरी सरकारें रही हैं, दंगा हुआ और मुसलमान भी असुरक्षित रहा है। अब प्रदेश में मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने मशहूर शायर को नेक सलाह देते हुए कहा कि एक अच्छे शायर के रूप में उन्हें विवादित बयानों से बचना चाहिए।