Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
municipal Commissioner and Councilor Arrested for taking bribe of one lakh rupees in Jhunjhunu-झुंझुनूं में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते आयुक्त और पार्षद अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines झुंझुनूं में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते आयुक्त और पार्षद अरेस्ट

झुंझुनूं में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते आयुक्त और पार्षद अरेस्ट

0
झुंझुनूं में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते आयुक्त और पार्षद अरेस्ट

झुंझुनूं। झुंझुनूं में भष्ट्राचार निवारण ब्यूरो ने नगर परिषद के आयुक्त और एक पार्षद को आज एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि फरवरी में झुंझुनूं के आरिफ मोहम्मद ने ब्यूरो को शिकायत की कि उसके जमीन के भूखंड काटने की मंजूरी देने की एवज में झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त विनयपाल पार्षद मनोज कुमावत के जरिए उससे एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन के दौरान पार्षद मनोज के 50 हजार रुपए लेने और एक लाख रुपए बाद में देने की पुष्टि हो गई।

इस पर जयपुर में ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देशराज यादव के नेतृत्व में गठित दल ने जाल बिछाते हुए आयुक्त विनयपाल और पार्षद मनोज कुमावत को आरिफ मोहम्मद से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।