हनुमानगढ। राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर पंखे को अपनी तरफ करने के आपसी विवाद में मुसाफिरखाने में सो रहे एक युवक को एक अन्य व्यक्ति ने चाकू मार कर हत्या कर दी।
चाकू लगने से घायल हुए व्यक्ति को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने घटना के तुंरत बाद हमलावर शंकर लाल उर्फ शंकरिया को गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ के अनुसार बीती रात लगभग बारह बजे रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने में शंकरिया और एक अन्य व्यक्ति सो रहा थे। जहां दोनों में पंखे को अपनी तरफ करने को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद से आवेश में आए शंकरिया ने अपने बैग से चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया और वह लहुलुहान होकर वहीं गिर गया।
वारदात के दौरान वहां पर सो रहे अन्य मुसाफिरों में हडकंप मच गया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने घायल को अस्पताल पहुुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। आरपीएफ के अनुसार मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आरपीएफ ने शंकरिया को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।