जकार्ता। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग-नम की हत्या की आरोपी महिला के खिलाफ आरोपपत्र वापस ले लिए जाने के बाद उसे मुक्त कर दिया गया है।
इंडोनेशिया की सिटि ऐसयाह पर 2017 में कुआलालम्पुर में नम की हत्या का आरोप था। वियतनाम की एक और महिला डोएन थि हुआंग को भी इसी मामले में सहआरोपी बनाया गया था।
करीब सात माह के विलंब के बाद बचाव पक्ष ने सोमवार को आरोपी से बिना किसी शपथप्रत्र लिए मामले की सुनवाई शुरू की। अभियोजन पक्ष ने कारण बताए बगैर सिटि ऐसयाह के खिलाफ आरोपपत्र वापस लिए जाने का अनुरोध किया।
इस बीच मलेशिया के अटार्नी जनरल ने इंडोनेशिया के कानून मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों के मद्देनजर इंडोनेशियाई सरकार से विचारविमर्श के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।