जयपुर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल व उनके परिजनों की हत्या के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू समाज ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया है कि 10 अक्टूबर को बंधु प्रकाश पाल, उसकी पत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना से संपूर्ण हिंदू समाज आहत हुआ है। पश्चिम बंगाल में कटटरपंथी लोग हिंदुओं के लिए आतंक का पर्याय बन चुके हैं।
बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्यधिक संख्या के कारण राज्य सरकार वहां असंवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी तथा हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों को प्रोत्साहित कर रही है। पिछले कई वर्षों में पश्चिम बंगाल में षडयंत्रपूर्वक हिंदू समाज को अतिवादियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। जहां हिन्दू विरोधियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, बंधु प्रकाश पाल व उसके परिवार के हत्याकांड की सीबीआई जांच कराकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए, पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए, बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजा जाए।
नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता दी जाए तथा उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाए, पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस दौरान प्रांत संयोजक अशोक सिंह, महानगर मंत्री रतन कानूनगो समेत अनेकों लोग मौजूद थे।
किशनगढ में श्रद्धांजलि, वीएचपी ने सौंपा ज्ञापन
किशनगढ। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल व उनके परिजनों की हत्या के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू समाज ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की तथा राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।