मुंबई। केंद्र सरकार ने फिल्म निर्माता मुश्ताक नाडियाडवाला से कहा है कि वह अपने बच्चों का पता लगाने के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मदद लें। नाडियाडवाल की पाकिस्तानी पत्नी ने बच्चाें को पाकिस्तान के लाहौर में कथित तौर पर हिरासत में रखा है। फिल्म निर्माता ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रभावशाली लोगों द्वारा उनकी पत्नी को भी पाकिस्तान में रखा गया है।
यह बयान स्टूडियो वन के निर्माता द्वारा अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के दौरान दिया था। जिसमें याचिकाकर्ता ने अदालत से केंद्र सरकार को उनके बच्चों की सुरक्षित वापसी की सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्देश देने की मांग की थी।
फिल्म निर्माता ने अपनी याचिका में यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को भी उनके प्रभावशाली परिवार द्वारा पाकिस्तान में रख रखा है। उन्होंने सरकार से उनकी भी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की गुहार लगायी है।
न्यायमूर्ति एन एम जमदार और एनआर बोरकर की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को अपने परिवार सुरक्षित वापसी के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अदालत को सूचित करने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता को अन्य आधिकारिक औपचारिकताओं के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए।
नाडियाडवाला का स्टूडियो वन बॉलीवुड की प्रमुख पोस्ट प्रोडक्शन सुविधाओं में से एक है। जिसने 20वीं सेंचुरी फॉक्स, वार्नर ब्रदर्स, सोनी पिक्चर्स, पैरामाउंट, डिज्नी, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, यूटीवी, बालाजी के साथ काम किया है।