Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एमवीए सरकार गुरुवार को विधानसभा में करेगी फ्लोर टेस्ट का सामना - Sabguru News
होम Breaking एमवीए सरकार गुरुवार को विधानसभा में करेगी फ्लोर टेस्ट का सामना

एमवीए सरकार गुरुवार को विधानसभा में करेगी फ्लोर टेस्ट का सामना

0
एमवीए सरकार गुरुवार को विधानसभा में करेगी फ्लोर टेस्ट का सामना

मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी की सरकार को गुरुवार को विधानसभा में शक्ति परक्षण कराने और बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडनवीस के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार की रात राज्यपाल से मुलाकात की और बहुमत प्रदान करने के लिए एमवीए को तत्काल निर्देश देने की मांग की। इसके तुरंत बाद राजभवन द्वारा मंगलवार देर रात विधानसभा सचिव को इस आशय का तीन पन्नों का पत्र जारी किया गया।

राज्यपाल ने पिछले नौ दिनों में देखे गए कानूनी और प्रक्रियात्मक मुद्दों के साथ-साथ राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर मुख्यमंत्री के खिलाफ विश्वास मत के एकल सूत्री एजेंडे के साथ गुरुवार को विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के लिए सहमति व्यक्त की है।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य के संवैधानिक प्रमुख के रूप में, मुझे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार सदन के समर्थन और विश्वास के साथ काम करे। इस प्रकार मैंने मुख्यमंत्री को 30.6.2022 को सदन के पटल पर बहुमत प्रदान करने का आह्वान करते हुए एक पत्र जारी किया है।

विधानसभा का विशेष सत्र सुबह 11 बजे बुलाया जाएगा और शाम पांच बजे खत्म होगा। विधायिका के अंदर और बाहर पर्याप्त सुरक्षा के प्रावधानों के साथ दिन की कार्यवाही की वीडियोग्राफी और लाइव प्रसारण किया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडनवीस ने कल रात राजभवन जाकर कोश्यारी से मुलाकात की तथा सदन में शक्ति परीक्षण कराने की मांग की।

फडनवीस ने कोश्यारी से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना के 39 विधायक उद्धव ठाकरे नीत महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के साथ नहीं हैं अत: राज्य सरकार अल्पमत में है इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सदन में बहुमत सिद्ध करने के लिए कहा जाए। फडनवीस ने इस संबंध में कोश्यारी को एक पत्र भी सौंपा।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक फडनवीस के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में भाजपा नेता गिरीश महाजन और महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी थे। दोनों नेता हवाई अड्डे से सीधे फडनवीस को लेकर राज्यपाल से मिलने गए। सूत्रों का कहना है कि आठ निर्दलीय विधायकों ने अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से महाराष्ट्र के राज्यपाल को मेल भेजा है और तुरंत ही फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।