Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
My gran Habit' competition of the Roposo - रोपोसो की ‘माय ग्राीन हैबिट’ प्रतियोगिता - Sabguru News
होम Business रोपोसो की ‘माय ग्राीन हैबिट’ प्रतियोगिता

रोपोसो की ‘माय ग्राीन हैबिट’ प्रतियोगिता

0
रोपोसो की ‘माय ग्राीन हैबिट’ प्रतियोगिता
My gran Habit' competition of the Roposo
My gran Habit' competition of the Roposo
My gran Habit’ competition of the Roposo

नयी दिल्ली । शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म रोपोसो ने सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 का डिजिटल अभियान साझेदारी बनते हुये माय ग्रीन हैबिट प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि लोगों में साफ़ सफाई और रीसाइक्लिंग के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से यह प्रतियाेगिता शुरू की गयी है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से रोपोसो आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के डिजिटल अभियान ‘झोला चैलेंज’ को आगे बढ़ाने में सहयोग देगा।

रोपोसो के माध्यम से उसके ढाई करोड़ यूज़रों तक पहुंच सुनिश्चित की जायेगी। प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान और कपड़े से बने थैलों का उपयोग करने की सीख देना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। आज से शुरू हुयी इस एक हफ्ते की प्रतियोगिता में रोपोसो के यूज़र को अनुपयोगी उत्पादों का अच्छा इस्तेमाल (रीसाइक्लिंग) करते हुए उन्हें फिर से उपयोगी बनाने के वीडियो बनाने हैं और इसके एवज में हर प्रतिभागी को रोपोसो सिक्के प्राप्त होंगे जो की वे पेटीएम जैसे वॉलेट के माध्यम से उपयोग कर सकेंगे।