नाइ पी ताव। म्यांमार के मंडालय में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से की गयी चलाई गई गोलियों एवं रबर बुलेट से दो लोगों की मौत हो गई।
म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडालय के एक शिपयार्ड में रैली के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे। इस दौरान जब पुलिस ने बल प्रयोग किया तो कई लोग घायल हो गए।
म्यांमार में चुनावी धोखाधड़ी के आरोप में आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार को हाल ही में सत्ता से बेदखल करने के साथ हुए सैन्य तख्तापलट के बाद पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है।
म्यांमार में ताजा मौत तख्तापलट के एक दिन बाद हुई जब सुरक्षा बलों की गोली से एक युवती की मौत हो गई। विरोध प्रदर्शनों में मौत की यह पहली पुष्टि हुई थी।