Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
म्यांमार की 10 वर्षीय हाथी संरक्षण कार्ययोजना - Sabguru News
होम World Other World News म्यांमार की 10 वर्षीय हाथी संरक्षण कार्ययोजना

म्यांमार की 10 वर्षीय हाथी संरक्षण कार्ययोजना

0
म्यांमार की 10 वर्षीय हाथी संरक्षण कार्ययोजना
Myanmar's 10-Year Elephant Conservation Action Plan
Myanmar's 10-Year Elephant Conservation Action Plan
Myanmar’s 10-Year Elephant Conservation Action Plan

सबगुरु न्यूज़, नेपीथा| म्यांमार सरकार ने हाथियों के संरक्षण के लिए 10 वर्षीय कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की है, जिसका उद्देश्य वन्यजीव हाथियों की घट रही संख्या और उनकी चरागाह भूमि में हो रही कमी को रोकना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस कार्ययोजना में जंगली हाथियों और उनकी चरागाह भूमि का संरक्षण, मनुष्यों-हाथियों के बीच टकराव को दूर करना, हाथियों और उनके अंगों के अवैध कारोबार पर रोक लगाना शामिल है। रिपोर्टों के मुताबिक, म्यांमार में हाथियों के कम होते जा रहे स्थलों और उनकी घटती चरागाह भूमि की वजह से जंगली हाथियों की संख्या घटी है।

इसके अलावा उनका अवैध शिकार और वन्यजीव कारोबार भी हाथियों की घट रही संख्या के दो प्रमुख कारण हैं।म्यांमार प्रशासन ने मांडले क्षेत्र के पिन ओ विन में छह हाथियों का शिविर खोलने की भी योजना बनाई है। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए इस तरह के 10 अन्य शिविर भी बनाए जाएंगे।इन शिविरों में प्रशासन पर्यटकों के लिए हाथियों की सवारी का भी प्रबंध करेगा।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो