हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में ‘लिव इन रिलेशनशिप‘ में रह रही एक लड़की की रहस्यमय मौत के बाद पुलिस ने पार्टनर की शिकायत पर लड़की के पिता समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि धांसू निवासी राकेश ने पुलिस को शिकायत दी कि तीन साल से उसके साथ रह रही ममता रविवार को अपने ताऊ के साथ उकलाना के गांव भैरी अकबरपुर गई थी। ममता को सोमवार शाम को हिसार पीजी में वापस आना था।
राकेश ने बताया कि ममता से उसकी सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे तक बात हुई थी और उसके बाद करीब पांच बजे जब उसने ममता को फोन किया लेकिन फोन बंद था। राकेश ने ममता के पिता मदनलाल को फोन किया तो उन्होंने ममता से थोड़ी देर में बात करवाने की बात कही। कई बार फोन करने पर बात नहीं हुई तो राकेश ने सदर थाना हिसार में शिकायत की। मंगलवार को राकेश ने उकलाना थाने में परिवार पर ममता की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए शिकायत की।
इस बीच पता चला कि ममता की मौत हो चुकी है और परिजनों के अनुसार उसकी करंट लगने से मौत हुई थी। परिजनों ने ममता का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की और उसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
फोरेंसिक टीम के इंचार्ज डा. अजय ने बताया कि टीम ने श्मशान भूमि जाकर हड्डी और राख के सैंपल लिए है। इनको लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा जिससे पता चलेगा कि युवती को जहर दिया गया था या नहीं। उकलाना थाना के एचएचओ सब इंस्पेक्टर मलसिंह ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है।
इस बीचजय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने आज जारी एक बयान में आरोप लगाया कि ऑनर किलिंग को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं है। चौहान ने आरोप लगाया कि राकेश ने उनसे मदद की गुहार लगाते हुए कहा था कि ममता को उसके परिजनों से खतरा है।
चौहान ने आरोप लगाया कि जिस तरह से युवती की मौत के बाद उसका गुपचुप तरीके से दाह संस्कार किया गया है उससे युवती की हत्या का संदेह गहराता है और पुलिस को बिना देरी किए मामले की गहन जांच की जानी चाहिए। चौहान ने संकेत दिया कि राकेश के साथ मिलकर वह पुलिस अधीक्षक से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगे।
यह भी पढें
मुंबई : कोरोना वायरस अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास रखें हैं शव!
ललितपुर में भतीजी से रेप कर गर्भवती करने वाला चाचा अरेस्ट
सीएम त्रिवेन्द्र रावत की मौत की अफवाह फैलाने वाला अरेस्ट
हल्द्वानी में यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जीरो प्राथमिकी दर्ज
‘लिव इन रिलेशनशिप‘ में रही लड़की की रहस्यमय मौत : पिता समेत 6 पर हत्या का मामला दर्ज
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम
गुजरात-राजस्थान की सीमा पर वाहनों और पास धारकों का हुजूम फंसा
सूरत में श्रमिक विशेष ट्रेन को झंडी दिखाने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने पकडा