Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
nag panchami par kya upay kare - nag panchami 2019 - Sabguru News
होम Headlines नागपंचमी पर यह करने के बाद होगी सारी तकलीफे दूर

नागपंचमी पर यह करने के बाद होगी सारी तकलीफे दूर

0
नागपंचमी पर यह करने के बाद होगी सारी तकलीफे दूर
nag panchami par kya upay kare
nag panchami par kya upay kare
nag panchami par kya upay kare

हिंदू मान्यताओं के अनुसार पौराणिक काल से ही सर्पों को देवता के रूप में मानकर पूजा पाठ करते आया हैं। इसी कारण नाग पूजन का विशेष महत्व रहता है। नागपंचमी का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को आता है ज्योतिषी शास्त्र में पंचमी तिथि के स्वामी नाग कहलाता है। श्रावण माह में नागों की पूजा करना अत्यधिक शुभ माना जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि नागपंचमी के दिन नागों की पूजा करने वाले व्यक्ति को सांप की डसने का डर नहीं रहता। इस दिन घर के प्रवेश द्वार पर नाग का रंगोली बनाने का आचार भी है।

ऐसा करने से घर में नाग सुरक्षा रहती है। नागों को दूध से पूजा करने से अक्षय प्राप्त होती है सुख शांति मिलती है। सर्पों को पूजा के तौर पर चढ़ाने वाले कोई भी चीज नाग देवता तक पहुंचेगा ऐसा लोगों की मान्यता हैं। इस दिन प्रमुख रूप से 8 या 9 नागों की पूजा की जाती ह‌ै । सुबह 5:45 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक पुजा करने का शुभ मुहूर्त है। खासकर नई दिल्ली वालों के लिए यही समय है। नाग पंचमी की तिथि हमेशा अगस्त 5 सुबह 6:00 बजे से शुरू होकर रात को 7.45 को खत्म हो जाता है।

ऐसी भी मान्यता है कि नागों की क्रोध से बचने के लिए यह पूजा की जाती है और साथ ही साथ संतान प्राप्ति के लिए। नागों की पूजा करने से पुत्र लाभ सौभाग्य तथा घर में रौनक आ जाएगा। यदि हम पूजन विधि के बारे में बात करें तो, अनंत, वासुकी, पदम ,महापदम, तक्षक ,कोलिक, कर्कड और शंख नामक आठ नागों की पूजा इस दिन करते हैं। इस व्रत के देव 8 नाग माने जाते हैं। पूजा करने के लिए नागों की मूर्ति या तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं। मिट्टी से सांप की मूर्ति बनाकर लकड़ी की चौकी के ऊपर रखकर फिर हल्दी, रोली, चंदन और फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करता है । कच्चा दूध, शहद, चीनी घी मिलाकर नाग देवता की स्नान करवाता है।

पूजा के बाद सर्प देवता की आरती चंदन कुमकुम बेलपत्र पुष्पमाला निवेद फल और तांबूल चढ़ाकर करता है ।सुगंधित फूल और चन्दन नाग देवता को बहुत प्रिय होते हैं। “ऊं कुरुकुल्य हूं फट स्वाहा” मंत्र के उच्चारण से ही नाग पंचमी की पूजा की जाती है। यदि किसी की कुंडली में सर्प दोष हो तो इस मंत्र के उच्चारण के साथ पूजा करने से दोष निकल जाएगा ऐसा मान्यता है।

यह भी मानते हैं कि लोग नाग पंचमी के दिन भूमि की खुदाई नहीं करना चाहिए और ना ही हल चलाना चाहिए ।जिसकी कुंडली में नाग दोष है वे इस दिन नाग और शिव की पूजा करने से नाग दोष चला जाएगा । अनंत काल ‌से नाग दोष से पीड़ित व्यक्ति एक मुख्य आठ रुद्राक्ष पहने ,जिसका खराब स्वास्थ्य रहता है इस दिन रागी का सिक्का बहते पानी में प्रवाहित करें तो सारा का सारा दोष दूर हो जाएगा। साथ ही साथ नाग पंचमी के एक दिन पहले रात को सिरहाने पर बाजरा रखकर कल सुबह पक्षियों को खिलाने का भी रिवाज है। इस प्रकार नाग पंचमी के दिन हमारे भारत वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है।