कोहिमा। नागालैंड की नागा पीपुल्स फ्रंट पार्टी ने लोकसभा चुनाव के बाद मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह की सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है।
एनपीएफ के प्रमुख डॉ शुरहोजिले लेजित्सू की अध्यक्षता में शनिवार को कोहिमा में पार्टी नेताओं ने एक बैठक में यह फैसला लिया गया था। इस बैठक में विपक्षी नेता टी आर जेलियांग, कोर समिति के सदस्य और मणिपुर के चार विधायक शामिल हुए।
जेलियांग ने टि्वटर पर कहा कि पार्टी नेताओं एवं कार्यसमिति के सदस्यों और एनपीएफ के मणिपुर के चार विधायकों के साथ समीक्षा बैठक के बाद एनपीएफ ने लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली एन बिरेन सिंह की सरकार से अपने चार विधायकों के समर्थन वापस लेने का फैसला लिया है। जेलियांग ने भाजपा पर अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।