कोहिमा। नागालैंड विधानसभा के स्पीकर विखो-ओ-यहोशु का मुंबई के एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।
यहोशु दो बार-2013 और 2018 में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार के रूप में कोहिमा जिला के तहत दक्षिणी अंगामी-आई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए। उनके फेफड़ों में कैंसर था और मुंबई में उनका इलाज चल रहा था। यहोशु ने झारखंड के धनबाद में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस से पढ़ाई की थी।
नागालैंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (एनपीसीसी) अध्यक्ष के थेरिए ने यहोश के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि मैं नागालैंड विधानसभा के स्पीकर विखो-ओ-यहोशु के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। खनन इंजीनियर के रूप में उन्होंने भूविज्ञान एवं खान विभाग के भविष्य को आकार देने का काम किया। वह एक मिलनसार और जिम्मेदार नेता थे और लोगों के हितों को सबसे ऊपर रखते थे।
इस बीच नागालैंड और मेघालय के राज्यपाल आरएन रवि ने यहोशु के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि यहोशु दक्षिणी अंगामी-आई विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्वाचित हुए और विभिन्न जिम्मेदारियां संभाली। उन्होंने यहोशु के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नागालैंड के लोगों ने एक बहुत अच्छा नेता खो दिया है।