अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम अब शहर में गंदगी करने वालों को नहीं बख्शेगा। कैमरे की तीसरी आंख गंदगी फैलाने और गंदे कामों पर निगाह रखेगी।
निगम के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि निगम की ओर से अभियान चलाया गया है जिसके तहत खुले में थूकने, गंदगी फैलाने, कचरा फेंकने, पेशाब अथवा शौच के जरिए गंदगी फैलाने वाले को जुर्माना से दंडित किया जाएगा।
इसके लिए अभय कमांड सेंटर के कैमरों से शहर में निगरानी रखी जाएगी और ऐसे किसी भी दोषी को दंडित कर भविष्य के लिए नसीहत और नागरिकों के लिए उदाहरण पेश किया जाएगा ताकि वे ऐसी चूक न करें।
उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस की तर्ज पर निगम भी अभियान चलाकर अभय कमांड सेंटर में दर्ज दोषियों को चिन्हित कर चालान काटेगी और चालान को घर भेजकर उससे जुर्माना वसूल किया जाएगा ताकि वह भविष्य में पुनरावृत्ति न करें और शहर को साफ सुथरा रखने में अपनी भागीदारी निभाए।
उल्लेखनीय है कि निगम ने गत सप्ताह स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यीकरण के लिए बनाई जा रही पेंटिंग पर शौच करने के आरोपी को पांच हजार रुपए की राशि से दंडित किया है। इसी तर्ज पर आगे भी कार्यवाही होगी।