Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में बिजली समस्या को लेकर पार्षद ज्ञान सारस्वत का धरना - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में बिजली समस्या को लेकर पार्षद ज्ञान सारस्वत का धरना

अजमेर में बिजली समस्या को लेकर पार्षद ज्ञान सारस्वत का धरना

0
अजमेर में बिजली समस्या को लेकर पार्षद ज्ञान सारस्वत का धरना

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद ज्ञान सारस्वत बिजली समस्या के निदान की मांग को लेकर आज धरने पर बैठ गए।

वार्ड संख्या चार से पार्षद सारस्वत अजमेर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था संभालने वाली टाटा पावर कंपनी की व्यवस्थाओं के खिलाफ कंपनी के वैशाली नगर स्थित कार्यालय के बाहर अकेले ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांग उनके रामनगर क्षेत्र में विद्युत समस्या की है। कंपनी के इंजीनियर बाधित विद्युत आपूर्ति को ठीक नहीं कर पाते।

उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में उनके क्षेत्र में दो रोगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर रहे और बिजली चली गई। इसकी शिकायत करने पर सुनवाई नहीं होती। जनता जब पैसा दे रही है तो पूरी बिजली क्यों नहीं दी जाती।

उधर, टाटा पावर के रीजनल कॉरपोरेट हैड आलोक श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पार्षद का कोई ज्ञापन उन्हें प्राप्त नहीं हुआ। ये बात सही है कि बिजली नहीं जानी चाहिए लेकिन पहले ताउते तूफान और फिर एक अन्य तूफान अंधड़ के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। पार्षद की शिकायत पर सुधार के दिशानिर्देश जारी कर दिए जाएंगे।