अजमेर। नगर निगम अजमेर की साधारण सभा की बैठक होने से पहले ही कांग्रेसी पार्षद, मनोनित तथा निर्दलीय पार्षदों ने निगम की प्रस्तावित साधारण सभा को स्थगित करते हुए आगे की तिथि बढाने की मांग की है।
शनिवार को एक समारोह स्थल प्रांगण में मौखिक सूचना के आधार पर अनौपचारिक बैठक में नगर पार्षदों ने एकजुट होकर महापौर और आयुक्त को अल्टीमेटम दिया कि 21 अप्रेल को होने वाली नगर निगम की साधारण सभा को पार्षदों की सर्वसहमति को देखते हुए इस साधारण सभा की बैठक को स्थगित की जाए साथ ही आगामी बैठक के लिए नई तारीख तय हो। पार्षदों से प्रस्ताव लेकर साधारण सभा की कार्य सूची में प्रस्ताव शामिल किया जाए।
यह मांग ना माने जाने पर कांग्रेसी, निर्दलीय और मनोनित पार्षदों ने तीन दिन तक विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि नगर निगम में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के आगे धरना दिया जाएगा। इसके अलावा विरोध से जयपुर तक बात पहुंचाई जाएगी। जरूरत पड़ी तो न्यायालय की चौखट तक जाएंगे।
बैठक में श्याम प्रजापति, हेमन्त शर्मा, नरेश सत्यावना, नौरत गुर्जर, द्रोपदी कोली, गजेन्द्र सिंह रलावता, सुनीता चौहान, विपिन बासिल, रश्मि हिगोंरानी, शाहजहा बीबी, श्यामलता, कुशाल कोमल, हितेश्वरी टांक, सुनीता चौहान, अनिता चौरसिया, लक्ष्मी बुन्देल, नरेश सारवान, चंचल बैरवाल, मनवरखान कायमखानी, हमीद खान, काजल यादव, नीता टांक, वसीम खान, गीता देवी लखन, सयैद फैजल, कवि लाकेश चारण, सर्वेश पारीक, पिंकी बालोटिया, सुनील धानका, कपिल सारस्वत, बनवारील शर्मा, मनीष सेठी आदि पार्षदगण मौजूद रहे।