अजमेर। राजस्थान निकाय उपचुनाव-2021 के लिए अजमेर नगर निगम वार्ड 28 तथा किशनगढ़ नगर परिषद् वार्ड 46 के लिए आए चुनाव परिणामों में बाजी भारतीय जनता पार्टी के हाथों में रही। दोनों ही वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रत्याशियों को हराया।
अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में आज सुबह खोली गई ईवीएम मशीनों ने भाजपा के पक्ष में परिणाम देकर कमल खिलाया। अजमेर निगम वार्ड 28 से भाजपा प्रत्याशी गीता जांगिड़ को 1851 मत तथा कांग्रेस की बेला शर्मा को 1069 मत मिले। नोटा के हिस्से 54 मत रहे। इस तरह गीता जांगिड़ ने कांग्रेस की बेला शर्मा को 783 मतों से शिकस्त देकर जीत हासिल की।
सहायक निर्वाचन अधिकारी देविका तोमर ने गीता शर्मा की जीत की घोषणा की। क्षेत्रीय विधायक अनीता भदेल सहित अन्य भाजपाइयों ने जीत पर खुशी जाहिर की है।
किशनगढ के वार्ड 46 में कमल खिला
इसी तरह किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड 46 पर भी भाजपा प्रत्याशी भैंरुलाल सैनी ने कांग्रेस प्रत्याशी पन्नालाल को 585 मतों से शिकस्त देकर जीत दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि दोनों ही वार्डों में निर्वाचित पार्षदों के कोरोना के कारण निधन हो जाने के कारण उपचुनाव सम्पन्न कराए गए।