नागौर। नागौर जिले में बहुचर्चित पुलिसकर्मी गेनाराम आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राधाकिशन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।
पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी राधाकिशन तथा गेनाराम द्वारा वर्ष 2012 में दर्ज कराए गए जमीन धोखाधड़ी मामले में आरोपी सेवानिवृत एएसआई भंवरु खां एवं सेवानिवृत कांस्टेबल रतनाराम ने शुक्रवार रात नागौर जिले के मौलासर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद तीनों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में राधाकिशन के भाई नथमल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। नथमल बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती है।
उल्लेखनीय है कि नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र के बागरासर गांव में गत जनवरी में पुलिसकर्मी गेनाराम ने अपनी पत्नी, बेटे एवं बेटी के साथ आत्महत्या कर ली थी। गेनाराम ने सुसाइड नोट में राधाकिशन तथा अन्य आरोपियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।