नयी दिल्ली । भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक वर्मा के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक पद से हटाये जाने के बाद अतिरिक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव ने निदेशक पद का प्रभार संभाल लिया है।
सीबीआई की ओर से आज यहां दी गयी जानकारी के अनुसार, राव ने कल रात नौ बजे प्रभार संभाला। गौरतलब है कि नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कल वर्मा को सेवानिवृत्ति तक सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड की अग्निशमन सेवा का महानिदेशक नियुक्त किया है, जबकि भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी राव को अगले आदेश तक सीबीआई के निदेशक पद का प्रभार संभालने को कहा है। राव फिलहाल जांच एजेंसी में अतिरिक्त निदेशक पद पर तैनात हैं।