Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नागपुर के व्यापारी ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपए गंवाए - Sabguru News
होम Breaking नागपुर के व्यापारी ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपए गंवाए

नागपुर के व्यापारी ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपए गंवाए

0
नागपुर के व्यापारी ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपए गंवाए

नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर पुलिस ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपए गवांने वाले एक व्यापारी को धोखा देने वाले सट्टेबाज के घर से 17 करोड़ रुपए नकद के साथ 14 किलोग्राम सोना जब्त किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अनंत उर्फ ​​सोंटू नवरतन जैन एक सट्टेबाज है, जिसने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाया था। जिसके बारे में संदेह है कि वह नागपुर से 160 किलोमीटर दूर गोंदिया शहर में उसके आवास पर छापे से एक दिन पहले दुबई भाग गया।

जैन ने स्पष्ट रूप से शिकायतकर्ता यानी उस व्यवसायी को पैसे कमाने के एक आकर्षक रास्ते के रूप में ऑनलाइन जुए का पता लगाने के लिए मना लिया। अधिकारी ने कहा कि पहले तो कारोबारी झिझक रहा था लेकिन बाद में उसे निवेश के लिए मना लिया गया और उसने एक हवाला एजेंट के जरिए 8 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

उन्होंने बताया कि जैन ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक प्रदान किया। व्यवसायी को खाते में 8 लाख रुपए जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती सफलता के बाद व्यवसायी की किस्मत में भारी गिरावट आई क्योंकि उसे 58 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ, जबकि वह केवल 5 करोड़ रुपए ही जीत पाया।

लगातार घाटे में जाने के बाद व्यवसायी को संदेह हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन जैन ने इनकार कर दिया। व्यवसायी ने इस संबंध में साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

इसके बाद पुलिस ने शनिवार को गोंदिया में जैन के आवास पर छापा मारा और घर से 17 करोड़ रुपए नकद सोने के बिस्कुट और आभूषण के रूप में 14 किलोग्राम सोना और 200 किलोग्राम चांदी बरामद की। हालांकि जैन ने पुलिस को चकमा दे दिया और ऐसा संदेह है कि वह दुबई भाग गया है। अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति का कुल मूल्य अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। फिलहाज मामले की जांच की जा रही है।