नयी दिल्ली । उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तीन दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों , सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं और स्थानीय जिला एवं राज्य प्रशासन को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करेंगे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर नायडू एक समारोह में ये पुरस्कार प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, रामदास अठावले, विजय सांपला तथा सचिव शकुंतला डी. गैमलिन और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर 56 व्यक्तियों और 16 संस्थानों को पुरस्कृत किया जाएगा।