लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आधुनिक भारत के निर्माता लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का कई रियासतों का एकीकरण कर एक मजबूत राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय योगदान रहा है।
प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लोगों को देश की एकता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर विधानसभा के सामने से मार्च-पास्ट तथा रन फार यूनिटी का अायोजन किया गया।
योगी ने कहा कि देश में कई रियासतें थी जो भारत में शामिल होने को तैयार नहीं थीं लेकिन पटेल के सामने उनकी नहीं चली। वह चाहे वह हैदराबाद का निजाम रहा हो, चाहे जूनागढ़ का नवाब। जरा सोचिए भारत की अन्य रियासतें इसी मार्ग पर चलती तो भारत की अखंडता कैसी होती। उन्होने कहा कि हम अंबेडकर को संविधान का शिल्पी मानते हैं तो सरकार पटेल भारत के गणराज्य का शिल्पी कहा जाना चाहिए।