Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
NAL and ACCA sign MoU for development of the accountancy profession in India - एनएएल और एसीसीए ने भारत में एकाउंटेंसी पेशे के विकास के लिए समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया - Sabguru News
होम Business एनएएल और एसीसीए ने भारत में एकाउंटेंसी पेशे के विकास के लिए समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया

एनएएल और एसीसीए ने भारत में एकाउंटेंसी पेशे के विकास के लिए समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया

0
एनएएल और एसीसीए ने भारत में एकाउंटेंसी पेशे के विकास के लिए समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया
NAL and ACCA sign MoU for development of the accountancy profession in India
NAL and ACCA sign MoU for development of the accountancy profession in India
NAL and ACCA sign MoU for development of the accountancy profession in India

मुंबई । एनएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एनएसई एकेडमी लिमिटेड (एनएएल) और पेशेवर एकाउंटेंट्स की वैश्विक संस्था, एसोसिएशन आॅफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स (एसीसीए) ने एक समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते का उद्देश्य भारत में एकाउंटेंसी के पेशे को आगे बढ़ाना और मजबूत बनाना है।

भारत में तीव्र गति से हो रहे वैश्वीकरण की पृष्ठभूमि में, एनएएल और एसीसीए के बीच एमओयू पर किये गये हस्ताक्षर को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चूंकि भारत में वैश्वीकरण के जारी रहने की उम्मीद है, इसलिए देश में एकाउंटेंट्स की भारी मांग होगी।

एनएएल और एसीसीए, सदस्यों और हितधारकों के लिए अत्यावश्यक और प्रासंगिक सतत पेशेवर विकास (सीपीडी) के अवसरों को हासिल करने के मौकों का पता लगाएंगे, ताकि उन्हें गतिशील और मांग वाले कारोबारी माहौल में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल के साथ तैयार किया जा सके।

इस अवसर पर, एनएसई के एमडी और सीईओ, विक्रम लिमये ने कहा, “हमारे देश के नागरिकों की वित्तीय भलाई को सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास करते हुए, एनएसई ने विशाल एवं जानकार निवेशक आधार तैयार करने की दिशा में कदम उठाने पर हमेशा ही ध्यान केंद्रित रखा है। मजबूत और आकर्षक पूंजी बाजारों के लिए जानकार निवेशक आधार महत्वपूर्ण है। एसीसीए के साथ हमारा सहयोग आर्थिक रूप से जागरूक नागरिकों के एक बड़े आधार के निर्माण की दिशा में एक और कदम है। इन जागरूक नागरिकों में से कुछ एकाउंटेंसी प्रोफेशनल्स भी बन सकते हैं।”

एमओयू समझौते पर बोलते हुए, एसीसीए की मुख्य कार्यकारी, सुश्री हेलेन ब्रांड ओबीई ने कहा, “मुझे भारत में वित्तीय कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध, एनएसई अकादमी के साथ इस एमओयू पर हस्ताक्षर करने की खुशी है। उन्होंने देश की वित्तीय साक्षरता के एजेंडे को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और यह साझेदारी दुनिया भर के योग्य एवं क्षमतावान लोगों के लिए पहुंच और अवसर प्रदान करने के हमारे अपने मिशन के अनुरूप है। एकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की दुनिया भर में मांग है, और इसलिए हमें एनएसई अकादमी के साथ मिलकर प्रतिभाओं को सहारा देने में भूमिका निभाने की प्रसन्नता है।“

एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए, एनएसई एकेडमी लिमिटेड के सीईओ, श्री अभिलाष मिश्रा ने कहा, “हमें एसीसीए के साथ साझेदारी करके और परस्पर पूरक बौद्धिक पूंजी के निर्माण करने की बेहद खुशी है। हम स्कूलों, कॉलेजों में संयुक्त रूप से वित्तीय कौशल प्रदान करने, सदस्यों को निरंतर पेशेवर विकास (सीपीडी) का अवसर देने और संयुक्त विचार नेतृत्व गतिविधियों को विकसित करने के अवसर तलाश रहे हैं।”

एसीसीए के अंतर्राष्ट्रीय विकास प्रमुख, मो. साजिद खान ने भी इस समझौते पर बोलते हुए कहा, “हमें इस संयुक्त सहयोग पर एनएसई एकेडमी के साथ मिलकर काम करने की प्रसन्नता है। यह सहयोग छात्रों को वित्तीय साक्षरता, व्यक्तिगत वित्तीय कौशल और एसीसीए पात्रता हासिल करने या आगे विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए मार्ग प्रदान करेगा। इस सहयोग के माध्यम से, एसीसीए और एनएसई एकेडमी अकाउंटेंसी प्रतिभा के विकास का पता लगाएगी और स्कूलों और कॉलेजों में इसके प्रति गहरी रूचि पैदा करने को बढ़ावा देगी।”

एनएसई अकादमी और एसीसीए के इस सहयोग और सदस्यों एवं हितधारकों के लिए प्रासंगिक सतत पेशेवर विकास (सीपीडी) अवसर से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वे आज के गतिशील और मांग वाले कारोबारी माहौल में सफल होने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल बनाए रखें। इसके अतिरिक्त, यह संयुक्त विचार नेतृत्व गतिविधियों के विकास का पता लगाएगा और एसीसीए के मौजूदा व्यावसायिक अंतर्दृष्टि (पीआई) के काम में मूल्य जोड़ने हेतु संयुक्त इवेंट्स आयोजित करेगा।