गुजरात। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर 24 और 25 फरवरी को भारत आ रहे हैं। ट्रंप की यात्रा के दौरान सबसे बड़े आयोजन ‘नमस्ते ट्रंप’ किया जा रहा है। यह आयोजन अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट ग्राउंड पर किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह मोटेरा स्टेडियम इस समय दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान बन चुका है।
बीसीसीआई ने हाल ही में मोटेरा स्टेडियम की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जब से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है तब से ही डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के साथ मोटेरा स्टेडियम भी चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि अभी इसके दोबारा बनने के बाद इस ग्राउंड में एक भी मैच नहीं खेला गया है।
एक लाख, 10 हजार दर्शक मोटेरा स्टेडियम में बैठ सकते हैं
स्टेडियम में एक लाख 10 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। पिछले साल पीएम मोदी पर अमेरिका दौरे पर गए थे तो उनके लिए ट्रंप सरकार ने हाउडी मोदी का आयोजन किया था। उसी तर्ज पर चलते हुए भारत सरकार ट्रंप के स्वागत में ‘नमस्ते ट्रंप’ का आयोजन कर रही है। नमस्ते ट्रंप के लिए गुजरात के मोटेरा स्टेडियन को तैयार किया गया है।
इस स्टेडियम का इतिहास पुराना है। मोटेरा स्टेडियम को बनाने के लिए पहले गुजरात सरकार ने 50 एकड़ जमीन दान दी थी। इसके बाद साल 1982 में मोटेरा स्टेडियम को बनाया गया। साल 1983 से ही मोटेरा स्टेडियम पर क्रिकेट मैच होते रहे हैं।
5 वर्ष पहले स्टेडियम दोबारा और आधुनिक बनना हुआ था शुरू
साल 2015 में स्टेडियम को नए सिरे से बनाने के लिए यहां क्रिकेट मैच का आयोजन रोक दिया गया। मोटेरा स्टेडियम को नए सिरे से 750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार होने में चार साल से ज्यादा का समय लगा। मोटेरा स्टेडियम से पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम को सबसे बड़ा माना जाता है।
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में करीब 1 लाख लोगों के बैठने की जगह है। लेकिन दावा है कि मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं। इस तरह से यह स्टेडियम क्रिकेट का सबसे बड़ा मैदान बन जाएगा। हालांकि नए सिरे से तैयार होने के बाद से अब तक मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम पर कोई मैच नहीं खेला गया है।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार