रायसेन । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाए जाने वाले कजरियों के पर्व के दौरान किन्नरों द्वारा परंपरानुसार निकाले गए संगीतमय चल समारोह के बाद बड़ी संख्या में किन्नरों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए।
इस जुलूस में बड़ी संख्या में किन्नर और जनसामान्य नागरिक शामिल होते हैं। सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने जब इस चल समारोह में बड़ी संख्या में किन्नरों को देखा तो उन्होंने कहा कि जिले की मतदाता सूची में किन्नरों की संख्या बहुत कम है। उन्होंने तुरन्त तहसीलदार को निर्देशित किया कि समारोह में अनेक किन्नर एक साथ शामिल हुए हैं, जिससे मतदाता सूची में इस समुदाय के छूटे हुए लोगों का नाम आसानी से जोड़ा जा सकता है।
तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने कलेक्टर के निर्देश पर नाम जोड़ने की कार्यवाही की। इसके साथ ही किन्नरों को अगले विधानसभा चुनाव में उपयोग होने वाले वीवीपैट के बारे विस्तार से बताते हुए मतदान करने का आग्रह किया।