वाशिंगटन। अमरीकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट के लिए चुने गए नए सदस्यों को रविवार को कैपिटल हिल में शपथ दिलाई गई।
अमरीका में 117वीं कांग्रेस का गठन किया जा रहा है जिसके मद्देनजर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट के सत्र आयोजित किए गए। कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में डेमोक्रेटिक पार्टी के 222 सदस्य हैं जबकि रिपब्लिकन पार्टी के 211 सदस्य हैं।
हाउस की स्पीकार नेन्सी पेलोसी को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए दोबारा चुना गया। इस पद के लिए हुए चुनाव में पेलोसी ने 216-208 मतों के अंतर से जीत हालिस की। डेमोक्रेटिक पार्टी के पांच सदस्यों ने 80 वर्षीय पेलोसी के खिलाफ मतदान किया।
पेलोसी वर्ष 2003 से ही प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं। इससे पहले वह 2007 से 2011 तक भी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष रह चुकी हैं। वर्तमान में वह इस पद पर 2019 से हैं। वह इस पद पर रहने वाली अमरीकी इतिहास की पहली महिला हैं।
इस बीच, सीनेट के रिपब्लिकन पार्टी के 11 सदस्य राष्ट्रपति चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज के फैसले को चुनौती देने की योजना बना रहे हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन की चुनाव में जीत की पुष्टि करने के लिए छह जनवरी को कांग्रेस का संयुक्त सत्र बुलाया जाएगा जिसमें यह सभी 11 सदस्य अपनी मांग करेंगे।
संयुक्त सत्र में इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की पुष्टि की जाएगी, उपराष्ट्रपति माइक पेंस इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इसमें प्रत्येक प्रांत के इलेक्टोरल कॉलेज के वोट की गिनती की जाएगी।
राष्ट्रपति चुनाव के 14 दिसंबर को जारी आधिकारिक परिणामों के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जाे बिडेन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प को 232 वोट मिले हैं। ट्रम्प चुनाव में अपनी हार मानने से इनकार करते रहे हैं। गौरतलब है कि बिडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।