Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नन्हे सपने अभियान : स्केटिंग करते अजमेर पहुंची हंसिका का जोरदार स्वागत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer नन्हे सपने अभियान : स्केटिंग करते अजमेर पहुंची हंसिका का जोरदार स्वागत

नन्हे सपने अभियान : स्केटिंग करते अजमेर पहुंची हंसिका का जोरदार स्वागत

0
नन्हे सपने अभियान : स्केटिंग करते अजमेर पहुंची हंसिका का जोरदार स्वागत

अजमेर। नन्हे सपने अभियान के तहत दृष्टि सेवा समिति के बैनर तले स्केटिंग करते हुए रविवार को अजमेर पहुंची 11 वर्षीय छात्रा हंसिका कमोयां का सेन समाज के ग्रामीण संगठन ने जोरदार स्वागत किया।

उदयपुर से अपनी यात्रा पर निकली हंसिका का आदर्श नगर डीएवी शताब्दी स्कूल के समीप पुष्प वर्ष कर स्वागत और अगवानी की गई। हंसिका बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं समाज में व्याप्त लिंगभेद को खत्म करने के लिए जन जागरूकता के मिशन पर हैं। इस अभियान के तहत उदयपुर से दिल्ली स्केटिंग यात्रा पूरी करेंगी। रास्ते में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा होते हुए आज अजमेर पहुंची है।

यहां से जयपुर और अलवर होते हुए 723 किलोमीटर का सफर तय कर 20 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचकर एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेंगी। सेंट्रल एकेडमी समूह इस अभियान के शैक्षणिक पार्टनर है।

हंसिका कमोया ने बताया कि समाज सेवी संस्था सृष्टि सेवा समिति उदयपुर जनसहयोग से धनराशि जुटा रही है जो कि आदिवासी क्षेत्र कि वंचित एवं गरीब परिवारों कि बालिकाओं की शिक्षा पर खर्च की जाएगी।

यात्रा के अजमेर पहुंचने पर सेन समाज ग्रामीण संगठन के राम अवतार सेन, मनीष सेन, मनोज सेन, मदन सेन, नूतन सेन, प्रकाश सेन, अतुल सेन, कुणाल सेन, राहुल सेन, रवि सेन, अनिल सेन इत्यादि सेन समाज के लोगों ने स्वागत किया।