अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 807वें सालाना उर्स के मौके पर बुधवार को ख्वाजा साहब की दरगाह में चादर पेश की जाएगी।
दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान ने बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलातों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी प्रधानमंत्री की चादर लेकर सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली से रवाना होकर साढ़े नौ बजे किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से दरगाह पहुंचकर ख्वाजा की पवित्र मजार पर चादर पेश करेंगें। इस मौके नकवी प्रधानमंत्री का देश के नाम संदेश पढ़कर सुनाएंगे।
इसके बाद वह ग्यारह बजे स्थानीय सिविल लाइंस स्थित दरगाह अपार्टमेंट में ख्वाजा गरीब नवाज डिस्पेंसरी का उद्घाटन करेंगे और यही पर ख्वाजा मॉडल स्कूल सभागार मे प्रशासन के साथ उर्स व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। तत्पश्चात दिन में करीब एक बजे कायड़ विश्राम स्थली पहुंचकर ख्वाजा गरीब नवाज विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय दरगाह कमेटी की अस्सी एकड़ जमीन पर छह मंजिला बनाया जाएगा। कमेटी का मकसद है कि बच्चा एकबार यहां दाखिला ले, अपनी पढ़ाई पूरी करके ही बाहर निकले। विश्वविद्यालय का स्वरूप अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की तर्ज पर तैयार किया गया है।