Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
समाज की दिशा एवं दशा तय करती है पत्रकार की भूमिका : मनोज माथुर - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur समाज की दिशा एवं दशा तय करती है पत्रकार की भूमिका : मनोज माथुर

समाज की दिशा एवं दशा तय करती है पत्रकार की भूमिका : मनोज माथुर

0
समाज की दिशा एवं दशा तय करती है पत्रकार की भूमिका : मनोज माथुर

-नारद जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह
जयपुर। विश्व संवाद केंद्र जयपुर की सांगानेर महानगर एवं जिला इकाई के संयुक्त्त तत्वावधान में रविवार को टोंक रोड स्थित गीतांजलि होटल में देवर्षि नारद महोत्सव एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया एवं वेब पोर्टल से जुड़े सौ से अधिक पत्रकार एव फोटो-जर्नलिस्ट उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता एवं मुख्यवक्ता जी न्यूज़ राजस्थान के एडिटर मनोज माथुर रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन व देवर्षि नारद के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि जितेन्द्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि खबरों के द्वारा देश के युवाओं का चरित्र निर्माण हो तथा बालकों में संस्कार निर्माण हो! साथ ही खबरें कैसी हों, इस पर भी हमें विचार करना चाहिए क्योंकि पत्रकारिता भी समाज को दिशा देने का कार्य करती है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोज माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारद जयंती समारोहों का आयोजन नारद जी की धूमिल होती प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करने का एक सफल प्रयास है।

नारद जी जिस तरह से तीनों लोकों में घूम घूमकर समाचारों का प्रचार प्रसार करते थे वह कई बार अप्रिय होते हुए भी लोक कल्याणकारी होता था। वे पत्रकारिता का आदर्श थे। आज के पत्रकारों की भी आदर्श स्थिति यही है कि वे निष्पक्ष भाव से देवर्षि नारद की तरह अपनी भूमिका समाज के उत्थान के लिए तय करें।

कई बार हमारी जिम्मेदारियां हमें महत्वाकांक्षी बना देती हैं जिसके कारण हम अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। आज व्यवसायीकरण के दौर में जीविका व पत्रकारिता के आदर्शों का पालन करते हुए मिशन व व्यवसाय के बीच मध्य का रास्ता निकालने की जरूरत है। पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां आज भी मौजूद हैं।

हमें मीडिया अर्थात माध्यम कहा जाता है हम मीडिया के माध्यम से समाज को स्वस्थ दिशा दें। समाज की यही चाह है कि हम पत्रकार उनकी आकांक्षाओं पर खरे उतरें। हम समय के साथ दौड़ लगा रहे हैं लेकिन किस दिशा में जा रहे हैं यह हमें पता ही नहीं है। समाज हमारी ओर बहुत उम्मीद के साथ देखता है।

छोटी खबर मेरे अखबार में नहीं चलेगी यह पद्धति गलत है प्रॉफिट ही सब कुछ नहीं है हमें मध्यम मार्ग अपनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहलू खान प्रकरण की रिपोर्ट तथ्यों की बिना प्रमाणिक जानकारी के गलत रूप से प्रस्तुत की गई जो हम सभी के लिए शर्मनाक है।

हम पत्रकारों का कर्तव्य है कि हमें समाज के सामने आदर्श एवं तथ्यपरक समाचार ही प्रस्तुत करने चाहिए। पत्रकारिता समाज में जागृति पैदा करने की भूमिका में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पोर्टल आदि पर कार्य करने वाले ही पत्रकार नहीं है बल्कि व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर क्रियाशील रहने वाले भी पत्रकार हैं।

ये सब पत्रकारिता के ही हिस्से बन गए हैं। आने वाला समय सोशल मीडिया का है। हमें पूर्ण रूप से संवेदनशील होकर समाचारों को छापना चाहिए संवेदनशीलता हमारा प्रथम गुण है पत्रकार दबाव में रहकर खबर चलाते हैं कई बार ऐसा देखने में मिलता है लेकिन समाज को फायदा मिले ऐसी खबर हमें जरूर चलानी चाहिए। हमें अपनी इमानदारी को आभूषण बनाना होगा, हमारा आदर्श हमारा विवेक ही है नारद नाम आलोचना का पर्याय नहीं है वह तो जनकल्याण का प्रणेता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवी नारायण पारीक ने बताया कि सामूहिक चिंतन सकारात्मक चेतना पैदा करता है। समाज में पत्रकार शब्दों से खेलते हैं शब्द ही हैं जो वेद बनाते हैं। भारत विश्व में अच्छाई का केंद्र है पत्रकार शब्दों के जादूगर होते हैं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आप अपनी जादूगरी दिखाइए।

कार्यक्रम में पत्रकार दिलीप चौधरी, सोनू गंगवाल ,कमल कुमार जांगिड़ व रविकांत रोलीवाल को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। सांगानेर महानगर प्रचार प्रमुख अभिषेक ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।