Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल नेताओं को नजरबंंद रखने का आदेश दिया - Sabguru News
होम Breaking कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल नेताओं को नजरबंंद रखने का आदेश दिया

कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल नेताओं को नजरबंंद रखने का आदेश दिया

0
कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल नेताओं को नजरबंंद रखने का आदेश दिया

कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट की दो-न्यायाधीशों की पीठ ने गौतम नवलखा मामले में सुप्रीमकोर्ट के हालिया फैसले के अनुरूप शुक्रवार को आदेश दिया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के तीन प्रमुख नेताओं और कोलकाता के एक पूर्व मेयर को जेल में रखने के बजाए घर में नजरबंद रखा जाए।

सुबह मामले की सुनवाई शुरू होते ही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ इस विषय पर मत नहीं थी। दोनों न्यायाधीश अंतरिम जमानत देने की प्रार्थना पर सहमत नहीं हुए और इसलिए उन्होंने मामले को वृहत पीठ के समक्ष भेजने का फैसला किया।

इसलिए, तृणमूल नेताओं और पूर्व मेयर की नजरबंद का आदेश तदर्थ व्यवस्था के रूप में उस समय तक पारित किया गया है जब तक वृहत पीठ में इस मामले की सुनवाई नहीं होती। पीठ ने कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर चारों नेताओं को न्यायिक हिरासत के बजाय उन्हें घर में नजरबंद करने का आदेश जारी किया।

मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हकीम, तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी थी लेकिन उसी रात सीबीआई की अपील पर उच्च न्यायालय ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी।

सीबीआई द्वारा विशेष सीबीआई अदालत से मामले को स्थानांतरित करने की मांग के बाद उच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत पर रोक लगा दी। सीबीआई ने इसका कारण एक धमकी को बताया था कि तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई कार्यालय में छह घंटे तक धराना दिया और एक भय का माहौल उत्पन्न किया था।

चारों नेताओं ने उच्च न्यायालय के समक्ष एक आवेदन दायर कर स्थगन आदेश को वापस लेने और अंतरिम जमानत दिए जाने का आग्रह किया था।

पांच न्यायाधीशों की पीठ करेगी जमानत याचिका पर सुनवाई

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने तीन तृणमूल कांग्रेस नेताओं और कोलकाता के एक पूर्व मेयर की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को पांच न्यायाधीशों की पीठ का गठन किया।

पांच सदस्यीय पीठ सोमवार को मामले की सुनवाई करेगी। यह पीठ तृणमूल कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के कार्यालय में प्रदर्शन के मद्देनजर मामले को अन्य राज्य राज्य में स्थानांतरित किए जाने संबंधी सीबीआई की अपील पर भी सुनवाई करेगी।

उच्च न्यायालय ने राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस नेताओं को घर में नजरबंद रखे जाने के आज ही आदेश दिए थे।

तृणमूल कांग्रेस नेताओं और पूर्व मेयर को नारद स्टिंग आपरेशन मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई की अदालत ने इनकी जमानत मंजूर कर दी थी, लेकिन सीबीआई की अपील पर उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी है।