Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Narasimha Rao said Congress mother of terrorism - कांग्रेस आतंकवाद की जननी: नरसिम्हा राव - Sabguru News
होम Headlines कांग्रेस आतंकवाद की जननी: नरसिम्हा राव

कांग्रेस आतंकवाद की जननी: नरसिम्हा राव

0
कांग्रेस आतंकवाद की जननी: नरसिम्हा राव
Narasimha Rao said Congress mother of terrorism
Narasimha Rao said Congress mother of terrorism
Narasimha Rao said Congress mother of terrorism

कुम्भ नगर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद की जननी है।

नरसिम्हा राव ने सर्किट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को सम्मान की दृष्टि से ना देखने वाली कांग्रेस सरकार सोच के अभाव में कभी सकारात्मक प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद की जननी है और जो सदैव राष्ट्रद्रोह का साथ देती रही और वह तुष्टिकरण कर वोट की राजनीति करने वाली प्राइवेट लिमिटेड पारिवारिक पार्टी है।

उन्होंने कहा भ्रष्टाचार कांग्रेसियों में कूट-कूट कर भरा है। बैंक पर दबाव बनाकर भगोड़ा किस्म के लोगों द्वारा बैंक का पैसा लूटने और लूटवाने का काम करती है।

कांग्रेस सिर्फ गरीबी मिटाओ का नारा देती रही पर देश की सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के हित में कई योजनाएं ला कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य किया है। कांग्रेस के लोगों को नामदार बताते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र के एयरपोर्ट, सड़क और रेलवे स्टेशन को अपने नाम करने का ही सिर्फ कार्य किया है जबकि मोदी जी ने देश में विकास की गंगा बहाई है।

उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियाें उज्जवला गैस योजना, भारत स्वच्छ मिशन, आयुष्मान योजना और एशियन योजनाओं का बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने प्रयागराज में संपन्न होने वाले कुम्भ मेले को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया है। सभी भारतीयों को इस विषय का गर्व है।

नरसिम्हा राव ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन को अपने अपने अस्तित्व के मिटने के कगार से बचने का गठबंधन बताया और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सपा बसपा ने कांग्रेस को सिर्फ दया की दो सीट देकर उसकी औकात बताने का काम किया है। वर्ष 2017 के चुनाव के उपरांत अखिलेश यादव ने समझ लिया कि राहुल गांधी यानी बर्बादी के साथ ही साथ अन्य सभी गठबंधन होने भी कांग्रेस से दूरी बनाई है।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी पवन वास्तव, क्षेत्रीय मीडिया सहसंयोजक नरेश कुंद्रा, आशीष गुप्ता और विनोद सोनकर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।