Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण रालोपा प्रत्याशी - Sabguru News
होम Breaking खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण रालोपा प्रत्याशी

खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण रालोपा प्रत्याशी

0
खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण रालोपा प्रत्याशी
Narayan Beniwal to be RLP candidate from Khinwsar assembly seat
Narayan Beniwal to be RLP candidate from Khinwsar assembly seat

जयपुर। राजस्थान में आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले खींवसर विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल रालोपा उम्मीदवार होंगे।

हनुमान बेनीवाल ने आज नई दिल्ली में इसकी घोषणा की और मीडिया से कहा कि उनके छोटे भाई नारायण बेनीवाल उपचुनाव में रालोपा उम्मीदवार होंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद छोटे भाई को खींवसर उपचुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि मैं परिवारवाद के खिलाफ हूं, लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों के दबाव में परिवार के सदस्य को प्रत्याशी बनाना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि इक्कीस अक्टूबर के चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर हराएंगे।

उल्लेखनीय है कि हनुमान बेनीवाल के नागौर से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई इस विधानसभा सीट पर उपुचनाव कराया जा रहा है। बेनीवाल खींवसर से तीन बार विधायक जीतकर क्षेत्र में अपना राजनीतिक दबदबा कायम कर चुके हैं और अब यह क्षेत्र उनका गढ़ माना जाने लगा है। अपनी नई पार्टी रालोपा खड़ी करने के बाद वह खींवसर से विधायक निर्वाचित हुए तथा इसके बाद भाजपा के साथ गठबंधन कर नागौर से पिछला लोकसभा चुनाव भी जीता।

राज्य में हो रहे झुंझुनूं जिले के मंडावा और नागौर जिले के खींवसर उपचुनाव में भाजपा और रालोपा मिलकर चुनाव लड़ रहे है। मंडावा से भाजपा का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा जबकि खींवसर से रालोपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।