जयपुर। राजस्थान में उन्नतीस अप्रेल एवं छह मई को दो चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के चालीस स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने राज्य में पार्टी के चालीस स्टार प्रचारकों को मंजूरी दी है, उनमें मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, प्रकाश जावेड़कर, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, अुर्जन लाल मेघवाल, पीपी चौधरी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं सीआर चौधरी तथा गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल है।
इसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हेमा मालिनी, सुधांशु त्रिवेदी, कालुलाल गुर्जर, अविनाश राय खन्ना, रामकुमार वर्मा, मदनलाल सैनी, वसुन्धरा राजे, भजनलाल शर्मा, ओमप्रकाश माथुर, युनूस खान, सतपाल महाराज, विजय रूपाणी, चन्द्रशेखर, रामलाल, वी. सतीश, कैलाश मेघवाल, गुलाब चन्द कटारिया, किरण माहेश्वरी, राजेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. अरूण चतुर्वेदी, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, नारायण लाल पंचारिया, रामकुमार वर्मा एवं सतीश पूनियां राज्य में भाजपा स्टार प्रचारक के रुप में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।