माले। दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करने की नीति के तहत अपनी पहली विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में शनिवार को मालदीव पहुंचे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि दोस्ती हमेशा के लिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव की राजधानी माले पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले प्रधानमंत्री यहां नवंबर 2018 में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे।
मोदी मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रोटोकॉल तोड़ते हुए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी मोदी का स्वागत किया। मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इससे पहले कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री अपने पहले विदेशी दौरे के तहत आठ और नौ जून को मालदीव और श्रीलंका की यात्रा पर होंगे। इस दौरान श्री मोदी दोनों देशाें के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
भारत सरकार मालदीव के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने को लेकर तैयार है जिसमें एक क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के अलावा तटीय रडार प्रणाली को स्थापित करना शामिल है।
मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह इस दौरान संयुक्त रक्षा सहयोग समझौता के तहत बने तटीय सतर्कता राडार प्रणाली तथा व्यापक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। मोदी मालदीव की संसद को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी रविवार को श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।