नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीर सावरकर (विनायक दामोदर सावरकर) की 136वीं जयंती पर उनको नमन किया।
मोदी ने ट्वीट किया कि वीर सावरकर को हम उनकी जयंती पर नमन करते हैं। वीर सावरकर ने भारत को मजबूत बनाने के लिए असाधारण साहस, देशभक्ति और असीम प्रतिबद्धता का परिचय दिया। उन्होंने देशवासियों को राष्ट्र के निर्माण के प्रति खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया।
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। वह बाद में स्वातंत्र्य वीर सावरकर के रूप में प्रसिद्ध हुए। वह एक क्रांतिकारी और हिन्दू राष्ट्रवादी थे।