प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस यात्रा पर गए थे। इस दौरान वो व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) की बैठक में शामिल हुए। बैठक में पहुंचते ही मोदी ने सरलता का उदाहरण किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने गुरुवार को फोटो सेशन के दौरान सोफे को हटवाकर कुर्सी मंगवाई।
जी हाँ, इस वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरलता का उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला। उन्होंने रूस में अपने लिए की गई विशेष व्यवस्था को हटवा कर अन्य लोगों के साथ सामान्य कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की।
PM @NarendraModi जी की सरलता का उदाहरण आज पुनः देखने को मिला, उन्होंने रूस में अपने लिए की गई विशेष व्यवस्था को हटवा कर अन्य लोगों के साथ सामान्य कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की। pic.twitter.com/6Rn7eHid6N
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2019
सोशल मीडिया पर इस वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा, ‘‘यह अच्छी प्रतिक्रिया थी। इसकी तारीफ में हमारे पास शब्द नहीं है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘‘हमारे पास एक उदार और गंभीर प्रधानमंत्री है। वे जमीन से जुड़े हैं।’’