नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर खुली बहस की अध्यक्षता करेंगे।
ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएनएससी में खुली बहस की अध्यक्षता करेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा का संरक्षण: समुद्री सुरक्षा’ पर वर्चुअल मोड में खुली बहस की अध्यक्षता करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री खुली बहस की अध्यक्षता करेगा।
भारत ने अगस्त महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता की बागडोर रविवार को संभाल ली है। भारत ने कहा है कि वह वैश्विक मंच पर ‘संयम के स्वर’ के रूप में अन्य सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।