Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Narendra Singh Tomar wins 1,13,341 votes in Murrah seat - मुरैना सीट से नरेंद्र सिंह तोमर 2009 की तुलना में अधिक वोटों से जीते - Sabguru News
होम Headlines मुरैना सीट से नरेंद्र सिंह तोमर 2009 की तुलना में अधिक वोटों से जीते

मुरैना सीट से नरेंद्र सिंह तोमर 2009 की तुलना में अधिक वोटों से जीते

0
मुरैना सीट से नरेंद्र सिंह तोमर 2009 की तुलना में अधिक वोटों से जीते
Narendra Singh Tomar wins 1,13,341 votes in Murrah seat
Narendra Singh Tomar wins 1,13,341 votes in Murrah seat
Narendra Singh Tomar wins 1,13,341 votes in Murrah seat

मुरैना । मध्यप्रदेश की मुरैना संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने अपनी पारंपरिक सीट पर सातवीं बार जीत दर्ज कर कब्जा बरकरार रखा है। यहां से केंद्रीयमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामनिवास रावत को एक लाख तेरह हजार तीन सौ इकतालीस(113341) मतों से पराजित किया है।

इससे पूर्व वर्ष 2009 में तोमर ने कांग्रेस के रावत को एक लाख 997 मतों से हराया था लेकिन इस बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लहर के चलते भाजपा के तोमर ने काग्रेस के रावत पर उससे भी बड़ी एक लाख 13 हजार 341 वोटों की जीत दर्ज की है।

इस बार तोमर को 541689 मत मिले हैं, वहीं कांग्रेस के रावत को 428348 मत मिले है जबकि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के करतार सिंह भड़ाना ने एक लाख उन्तीस हजार तीन सौ अस्सी बोट हासिल कर कांग्रेस के रामनिवास रावत की जीत का गणित गड़बड़ा दिया। वर्ष 2014 में यहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े अनूप मिश्रा ने बसपा के वृन्दाबन सिंह सिकरवार को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी। यहां बता दें कि रामनिवास रावत को अपने गृह जिले की श्योपुर और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से ही इस बार हार का सामना करना पड़ा है। जबकि नरेंद्र सिंह तोमर केवल सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ गए लेकिन बाकी सात विधानसभा क्षेत्रों में उन्हें भारी बढ़त मिली है।

कांग्रेस के रामनिवास रावत के प्रभाव वाली तीन विधासभा सीटों सबलगढ़,विजयपुर ओर श्योपुर क्षेत्र में बसपा के करतार सिंह भड़ाना ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है,यहां से भड़ाना को 60 हजार से अधिक मत मिले हैं।वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नरेंद्र सिंह और कांग्रेस के रावत ने चार-चार विधान सभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी। रावत ने जहां श्योपुर, विजयपुर,मुरैना ओर सुमावली में जीत हासिल की। वहीं भाजपा के तोमर ने अम्बाह,दिमनी,जौरा व सबलगढ़ से अच्छी बढ़त बनाकर अपनी सीट सुरक्षित रखी थी। वर्ष 2009 में मुरैना शहर से तोमर 06 हजार वोटों से हार गए थे। लेकिन इस बार शहर से उन्होंने 68 हजार 834 वोट हासिल कर 14 हजार 591मतों से बढ़त बनाई।