ग्वालियर । मध्यप्रदेश की मुरैना संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी जीत के बाद कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असभ्यता की पराकाष्ठा की और इसलिए उन्हें ये परिणाम भुगतना पड़ा।
तोमर ने कल रात यहां गांधी द्वारा हर चुनावी सभा में लगवाए जाने वाले चौकीदार संबंधित आपत्तिजनक नारों पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि भारत की जनता झूठ और असभ्यता बर्दाश्त नहीं करती। गांधी ने असभ्यता की पराकाष्ठा करनेे का फैसला किया और इसलिए ये परिणाम भुगता।
उन्होंने कहा कि साल 2014 में ‘मोदी लहर’ थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल में जो काम किए, वो आम जन तक पहुंचे। इसलिए ये लहर 2019 में ‘सुनामी’ बन गई और अप्रत्याशित परिणाम आए। उन्होंने दावा किया कि ये परिणाम जनता के लिए अप्रत्याशित रहे होंगे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के लिए ये अप्रत्याशित नहीं थे। मुरैना सीट से तोमर ने कांग्रेस के रामनिवास रावत को करीब एक लाख 33 हजार मतों से शिकस्त दी है।