केवड़िया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया के निकट साधु बेट पर स्थापित दुनिया की सबसे ऊंची 182 मीटर की सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन किया।
कोविंद ने केवड़िया को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए बनने वाले केवड़िया रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन सह शिलान्यास भी किया। यह स्टेशन भवन और संबंधित सुविधाएं 22 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित की जाएगी।
इस अवसर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल, राज्यपाल ओपी कोहली और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित थे।
रेल मंत्री, मुख्यमंत्री के साथ आज शाम वडोदरा स्थित रेलवे विश्वविद्यालय के तौर पर स्थापित राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान का लोकार्पण भी करेंगे। यह पहला विश्वविद्यालय है जो यातायात संबंधी शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण देगा।