नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथित कथावाचक तरुण मुरारी ने माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया है।
इस वीडियो में तरुण मुरारी ने कहा कि राष्ट्रपिता के बारे में उनसे कुछ बातें भावावेश या किसी वजह से निकल गई हैं। इसके कई लोगों को पीड़ा हुई है। वे इसके लिए माफी मांगते हैं।
इसके पहले रविवार को नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के पास आयोजित कथा समारोह में तरुण मुरारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं और उनका इस संबंध में वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने यहां साेमवार को कथावाचक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। मामले के तूल पकड़ते ही अब कथावाचक बचाव की मुद्रा में आ गया है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि हालाकि इस मामले में कानून अपना कार्य करेगा। मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। हालाकि पुलिस का यह भी कहना है कि जो धाराएं लगाई गई हैं, वे जमानती हैं और संभवत: कथावाचक की गिरफ्तारी नहीं होगी।
कथावाचक तरुण मुरारी ने की महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां