अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद उपखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र में सरकारी जीप से वायरलेस सेट चोरी प्रकरण में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात 17 अप्रैल रात की है जब थाने का सहायक उपनिरीक्षक श्रवणलाल थाने की जीप से एक समारोह में गया था और उसके बाद जीप रात को थाने में लाकर खड़ी कर दी। अगले दिन हैड कांस्टेबल गेंद सिंह से जानकारी मिली की कि पुलिस की जीप से वायरलेस सेट गायब है।
थाना पुलिस ने हाथों हाथ तहकीकात शुरू की और मुखबिर की सूचना पर श्रीनगर थाना क्षेत्र के हाथीपट्टा निवासी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में राहुल सिंह, महिपाल, गिरधारी, शेखू सिंह, रामदेव, प्रकाश, विजय एवं दिनेश शामिल हैं। पुलिस गिरफ्तार आठों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।