नसीराबाद। कांग्रेस सरकार के खिलाफ सचिवालय महाघेराव को लेकर भाजपा देहात अजमेर की ओर से सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया।
नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के जिला संयोजक एवं देहात उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत ने बताया कि 1 अगस्त को जयपुर सचिवालय महाघेराव कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे। अजमेर देहात के कुल 221 शक्ति केंद्रों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगभग 200 बसों और 500 निजी वाहनों से जयपुर पहुंचेंगे जिनकी सूची रावत ने प्रदेश को सौंपी और उसकी विस्तृत जानकारी दी।
वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था अमरूदों का बाग भाजपा कार्यालय के पास रखी गई है वहीं चेक पोस्ट किशनगढ़ टोल नाके के पास स्थापित किया जाएगा। नहीं सहेगा राजस्थान शक्ति केंद्र प्रभारी के मोबाइल नंबर वाहनों के प्रभारी सहित सूची जिला प्रभारी को सुपुर्द की। प्रदेश कार्यालय से कंट्रोल रूम से महाघेराव में पहुंचने वाले प्रत्येक कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त कर कार्यकर्ताओं को असुविधा नहीं हो इसको लेकर भी चर्चा की गई।
रावत ने जिला प्रभारी को बताया कि देहात भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों द्वारा शक्ति केंद्र बूथ पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को जयपुर लाने हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। रावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश का माहौल है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने झूठे वादे कर सत्ता में आई लेकिन वादे पूरे नहीं किए किसानों के साथ धोखा, युवाओं के साथ धोखा, प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार, कांग्रेस सरकार में 17 बार पेपर लीक आदि कई कारनामे हैं जिससे युवाओं के साथ धोखा हुआ है और युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं जिसका जवाब आने वाले चुनाव में कांग्रेस को मुंहतोड़ दिया जाएगा जिसके लिए युवा तैयार हैं।