Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नसीराबाद : विवाहिता ने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer नसीराबाद : विवाहिता ने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत

नसीराबाद : विवाहिता ने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत

0
नसीराबाद : विवाहिता ने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत
नसीराबाद के चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के दौरान जमा पीहर व ससुराल पक्ष के लोग।
नसीराबाद के चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के दौरान जमा पीहर व ससुराल पक्ष के लोग।
नसीराबाद के चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के दौरान जमा पीहर व ससुराल पक्ष के लोग।

नसीराबाद। निकटवर्ती ग्राम लोहरवाडा में सोमवार को एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोहरवाड़ा की भगवती देवी (32 वर्ष) पत्नी रामचंद्र जाट ने अपने पुत्र कुलदीप (12 वर्ष) और पुत्री दीपिका (6 वर्ष) के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। ईहलीला समाप्त के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। आत्महत्या की खबर से संपूर्ण गांव में कोहराम मच गया।

मृतका का पति रामचंद्र जाट नसीराबाद अजमेर मार्ग पर बीर चौराहा के निकट जल संसाधन विभाग के 7 नंबर टैंक पर कार्य करता है जबकि मृतका का पीहर कोटड़ी है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कुएं से बाहर निकलवा कर नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया।

पीहर पक्ष सूचना मिलते ही पहुंचा और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाने के कारण दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। विवाद के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा था। समझाइश के बाद शाम 6 बजे पीहर पक्ष ने सदर थाना पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जुआ खेलते आठ व्यक्ति अरेस्ट

अजमेर जिले की नसीराबाद थाना सदर क्षेत्र में पुलिस ने ताशपत्ती से जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अहम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 1 लाख 13 हजार की नकदी भी बरामद की है। साथ ही पुलिस ने जुआरियों के पास से चार जोड़ी ताश भी जब्त की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।