Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नसीराबाद उपखंड कार्यालय का रीडर 9000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer नसीराबाद उपखंड कार्यालय का रीडर 9000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

नसीराबाद उपखंड कार्यालय का रीडर 9000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

0
नसीराबाद उपखंड कार्यालय का रीडर 9000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज नसीराबाद उपखंड कार्यालय के रीडर को नौ हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी रीडर गिरिराज प्रसाद सैनी परिवादी से एक हजार रुपए पूर्व में ही वसूल चुका था। उसने परिवादी से एसडीएम कोर्ट में विपक्षी पार्टी को पाबंद कराने के नाम पर घूस मांगी थी।

ब्यूरो के दल ने उपाधीक्षक प्रभुलाल कुमावत के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए सैनी को दबोच लिया। ब्यूरो रिश्वतखोर रीडर के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी कर रहा है।

किशनगढ नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई निलंबित

राजस्थान में अजमेर जिले की किशनगढ़ नगर परिषद के आयुक्त जोधाराम विश्नोई को आज तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। राज्य के स्वायत शासन निदेशक हरदेश कुमार शर्मा ने आज जारी आदेश में उनके खिलाफ चल रही विभागीय जांच के मद्देेनजर उक्त फैसला लिया। निलम्बनकाल के दौरान उनका मुख्यालय जैसलमेर रखा गया है। साथ ही जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान नियमानुसार उन्हें किशनगढ से ही दिेये जाने के आदेश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि निलम्बित आयुक्त विशनोई किशनगढ़ से पहले नागौर आयुक्त रह चुके हैं।