Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अहिंसा पर हुए जघन्य आघात के विरोध में नसीराबाद में बंद का आह्वान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अहिंसा पर हुए जघन्य आघात के विरोध में नसीराबाद में बंद का आह्वान

अहिंसा पर हुए जघन्य आघात के विरोध में नसीराबाद में बंद का आह्वान

0
अहिंसा पर हुए जघन्य आघात के विरोध में नसीराबाद में बंद का आह्वान
नसीराबाद में बाजार बंद रखने का आग्रह करते सकल जैन समाज के लोग।
नसीराबाद में बाजार बंद रखने का आग्रह करते सकल जैन समाज के लोग।
नसीराबाद में बाजार बंद रखने का आग्रह करते सकल जैन समाज के लोग।

अजमेर/नसीराबाद। स्थानीय सकल जैन समाज ने दिगंबर जैन संत कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में गुरुवार को नसीराबाद बन्द का आह्वान किया है।

दिगम्बर जैन समाज से सुशील कुमार गदिया ने बताया कि दिगम्बर जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज का अपहरण कर के हत्या कर्नाटक के चिकोडी ग्राम में कर दी गई थी। किसी अहिंसक मुनि की ऐसी निर्मम हत्या इस सदी की सबसे बड़ी अनहोनी व त्रासदी है। इसके विरोध में सम्पूर्ण भारत बंद के आह्वान के तहत राजस्थान बन्द किया जाएगा।

स्थानीय सकल जैन समाज ने इसी क्रम में सम्पूर्ण नसीराबाद बंद का आव्हान किया और सकल जैन समाज के लोगों ने व्यक्तिगत रूप से नसीराबाद के सभी व्यापारियों से बंद का आह्वान किया।

सकल जैन समाज ने सभी व्यापारियों से अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर इस बन्द को सफल बनाने की अपील की है जिससे अहिंसक समाज सरकारों तक अपनी बात पहुंचा सकें और आगे किसी भी साधु/ मंदिर/जिनागम के खिलाफ कोई भी विधर्मी इस तरह का कार्य न कर सकें।

प्रधानमंत्री से जैन साुधओं की सुरक्षा की मांग

अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जैन साधुओं और जैन मंदिरों की सुरक्षा की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारैम्या को भी प्रेषित की है।

कर्नाटक के बेलगाम हिरकोड़ी जैन तीर्थ में 5 जुलाई को दिगम्बर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के बाद देश का जैन समाज आक्रोशित और आन्दोलन के लिए मजबूर है।

जैन ने प्रधानमंत्री के समक्ष इस जघन्य अपराध की घोर निंदा करते हुए बताया कि हत्या सरासर अहिंसा की भावना के विपरीत है। देश का अहिंसक जैन समाज का देश के विकास में पच्चीस फीसदी से ज्यादा का योगदान है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से जैन समाज की भावनाओं को महसूस एवं समझते हुए तुरंत न्याय की मांग की है। साथ ही आग्रह किया है कि वे देश के साथ समस्त राज्य सरकारों को जैन साधुओं की सुरक्षा के लिये निर्देशित करें।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या से देश भर का जैन समाज गुस्से में है और आने वाले गुरुवार को राजस्थान बंद रखा जा रहा है।