Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
National Advanced Farmers Fair ay azad park in ajmer-राष्ट्रीय उन्नत किसान मेले में किसानों को मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राष्ट्रीय उन्नत किसान मेले में किसानों को मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी

राष्ट्रीय उन्नत किसान मेले में किसानों को मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी

0
राष्ट्रीय उन्नत किसान मेले में किसानों को मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी

अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व मंत्री ललित भाटी ने कहा कि किसानों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करना आवश्यक है। वे भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से बुधवार को आजाद पार्क में आयोजित राष्ट्रीय उन्नत किसान मेले में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जिसमें किसानों को कृषि क्षेत्र में प्रगति एवं आय में वृद्धि करने के लिए शिक्षित एवं जागरूक करना आवश्यक है।

किसान मेले में किसान संगोष्ठी, किसानों की उन्नत तकनीक का प्रदर्शन, कृषि आधारित व्यवसाय एवं पशु पालकों की बीमारी संबंधित जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने लघु नाटिका के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दीं एवं कृषि प्रोजेक्ट के माध्यम से किसानों को जागरूक प्रस्तुत किया।

समारोह में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, आईटी सेल के अध्यक्ष कपिल सारस्वत, समाजसेवी सौरभ यादव विशिष्ट अतिथि थे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति आरके माथुर, आरपी सिंह, डीन धर्मेंद्र दुबे, अमित चौधरी ने कृषि संबंधित जानकारियां दीं। समारोह का संयोजन कृषि विभाग प्रभारी संजय मिश्रा ने किया।