नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा अब लोकसभा चुनाव के बाद ही की जाएगी।सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार 17वीं लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने की वजह से 66वीं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा चुनाव बाद होगी।
मंत्रालय हर साल अप्रेल में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा करता है। इन पुरस्कारों का चयन एक उच्च स्तरीय चयन समिति करती है। गौरतलब है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने से सरकार इस तरह के फैसले चुनाव के दौरान नहीं करती है।